बस्ती 12 सितंबर दिनांक–14 सितम्बर ‚2023को एकदिवसीय रोजगार मेला का दिन वृहस्पतिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं जन सेवा संस्थान मनिकपुर‚कप्तानगंज‚बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 11:00 बजे से स्थान- जन सेवा संस्थान मनिकपुर‚कप्तानगंज बस्ती में किया जा रहा है। उक्त मेले में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा जन सेवा संस्थान के माध्यम से सिलाई में साक्षात्कार माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने चयन करेगी । इसमें प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता 8 या 10 पासआउट अभ्यर्थी निर्धारित है। उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक (वर्ग- पुरुष – महिला दोनो) अपेक्षित है । इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा ‚आधार कार्ड‚जाति प्रमाण पत्र‚राशन कार्ड व दो फोटो के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार देकर प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार पाने हेतु सम्मिलित हो सकते है। पंजीकृत जाबसीकर sewayojan.up.nic.in सेवायोजन पोर्टल पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा।