रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल उदय नारायण ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर मेंहदावल में प्रधानामंत्री अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अप्रेन्टिसशिप मेंले में निजी क्षेत्र की कम्पनी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क, अद्या प्लास्ट, श्री गायत्री इन्टरप्राईजेज बड़कु इंजीनियरिंग एण्ड आर्डर सप्लायर एवं बालाजी ट्रेडर्स ने प्रतिभाग किया। इस प्रधानामंत्री अप्रेन्टिसशिप मेले में 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार उक्त प्रधानमंत्री अप्रेन्टिसशिप मेले में कुल 15 प्रतिभागियों का चयन हुया ।
इस अवसर पर कार्यदेशक प्रेम शंकर वरि० सहा0 श्री जितेन्द्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।