बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या ने स्वच्छता के बारे बच्चों को दी जानकारी 

बस्ती – आज दिनांक 11/09/2023 को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय 

 की स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए। जब खुद से शुरुआत करेंगे, तो वो ज्यादा प्रभावी होगा। कहा कि स्वच्छ काम के लिए व्यक्ति की मानसिकता पर ही निर्भर करता है कि वह कैसे रहना चाहता है। माहौल से भी सोच में बदलाव आता है। क्योकि देखा गया है कि घर के माहौल पर ही बच्चे की सोच उभरती है। वही आदत उसके अंदर होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं स्वच्छ रखने के बाद ही दूसरे को स्वच्छ रहने की सलाह दी जा सकती है। उन्होंने कुपोषण से जुड़ी कई बातें बताई। कुपोषण की पहचान ,एक महिला की खानपान, बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यालयों की शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड के लोग एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *