लालगंज । लालगंज तहसील अन्तर्गत स्थित महराज का पुरवा ग्राम पंचायत मे ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से दिनांक 25 जुलाई से चल रहे धरती हरा बनाओ अभियान का समापन ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रदेश महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा के संयोजकत्व मे पौधरोपण के साथ किया गया । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि यह सही समय है जब हम सब पौध रोपण के महत्व को समझे , कि जो आज हम सांस ले रहे है वह हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधो की वजह से ही है । जब भी हो सके प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधानुसार एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए यही राष्ट्र और समाज के लिए आपकी व्यक्तिगत भागीदारी होगी ।
ब्रह्मदेव जागरण मंच संगठन के प्रदेश महाम॔त्री पंडित वज्रघोष ओझा ने कहा कि मानव जनसँख्या तो लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड़ पौधो की संख्या लगातार कम हो रही है जो स्वस्थ्य जीवन के लिए चिन्ता का विषय है । आज लोग अपने लाभ के लिए वृक्षो पर आरी चला रहे है जो अत्यंत दुःखद है । आज जरूरत है ब्रह्मदेव जागरण मंच की मुहिम के साथ जुड़ने की जो प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई से 10 सितम्बर तक चलती है । धरती हरा भरा बनाओ अभियान कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाए और स्वयं संरक्षण करे । ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिला प्रचार मंत्री पंडित प्रेम शंकर तिवारी ने कहा कि ब्रह्मदेव जागरण मंच सन 2004 से लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करता चला आ रहा है कि शुध्द पर्यावरण के लिए हम सबको मिलकर पौधरोपण करना होगा तभी धरती हरा भरा बनाओ अभियान मिशन को साकार किया जा सकता है । इस दौरान आम ,महुआ , पीपल , बरगद , पाकड़ , जामुन, बेल , नीम, नीबू ,अमरूद व आंवला सहित कुल 70 पौध लगाए गए पौधरोपण के समय ब्रह्मदेव जागरण मंच के कई पदाधिकारियो सहित समाज के विभिन्न लोग रहे ।