मुंबई रेलवे का जवाब नहीं, सूरत और उधना के बीच अब तीसरी रेल लाइन शुरू,

अनुराग लक्ष्य, 11 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
मुंबई रेलवे का इतना बड़ा नेटवर्क जिसे देखने और समझने के लिए एक आम इंसान के बस की तो बात नहीं हो सकती। आए दिन मुंबई रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक न एक नई योजनाओं पर काम करती रहती है, इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने सूरत और उधना के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना का काम पूरा करके यात्रियों के लिए यात्रा शुरू कर चुकी है। जिससे उस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा जनक यात्रा महसूस कराएगी।
मुख्य जनसमपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार सूरत मुंबई लाइन पर अधिक यातायात की वजह से जलगांव जाने वाली ट्रेनों की वजह से सूरत और उधना के बीच यात्रा परभावित हों रही थी, साथ ही इससे मुंबई जाने वाली ट्रेनों को भी दिक्कत हो रही थी। इस लिए इस के निवारड के लिए सूरत और उधना के बीच पूर्व की ओर तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
अब यात्रियों को इस कार्य के संपन्न हो जाने से सुविधा जनक यात्रा ज़रूर मुहैया हो सकेगी। इस लाइन के बिछ जाने से समय पालन में भी सुधार आएगा और साथ ही सूरत और उधना खंड के बीच कंजेक्शन भी दूर हो जाएगा।
मुंबई रिलीव की इस मुहिम में उनके कार्य शैली की इस लिए भी तारीफ करनी पड़ेगी कि मुंबई में ट्रेनों का एक लंबा जाल बिछा हुआ है। चाहे वो लोकल ट्रेनों का हो या अन्य परदेषों से आने और जाने वाली ट्रेनों का हो। इसे जितनी सुचारू रूप से मुंबई रेलवे संचालित करती है। यह बड़े ही हिम्मत और दिलेरी का काम है। मुंबई रेलवे की इस कार्य परडाली को सलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *