रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मगहर स्थित संत कबीर परिनिर्माण स्थली पर पहॅुचकर संत कबीरदास जी की मजार पर माथा टेका और मंदिर का दर्शन किया। उन्होंने सदगुरू कबीर समाधि मंदिर का दर्शन करते हुए जनपद की उन्नति, खुशहाली एवं प्रगति की कामना किया। जिलाधिकारी ने मगहर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से आकर्षक बनाने हेतु कबीर चौरा के महन्त विचारदास जी एवं कमेटी के सदस्यों से विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत वार्ता भी किया।