रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर -घोसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर आज संतकबीरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर जमकर खुशियां मनाई और पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, वही घोसी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि घोसी के चुनाव को अपने पाले में लेने के लिए योगी ने अपने साथ साथ पूरे मंत्रिमंडल की ताकत को झोक दिया लेकिन सीट जीता नहीं पाए, अगर योगी जी में नैतिकता बची हो तो पद से इस्तीफा देकर घर पर बैठ जाए। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि घोसी चुनाव में उल्टी सीधी भाषा का प्रयोग कर रहे थे घोसी की जनता ने उनके मुंह पर तमाचा मार दिया है।इसके बाद उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा के चुनाव में हमारी पार्टी 350 सीटो पर जीत हासिल कर सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।।