बस्ती 9 सितंबर आज दिनांक 08-09- 23 को 47 UP BN NCC बस्ती ए.एस. एच. एस.एंड जी.आर.एस. इंटर कॉलेज बस्ती के एनसीसी कैडेतों के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरी राम बंसल की अध्यक्षता में एवं लेफ्टिनेंट अरविन्द कुमार के नेतृत्व में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर तथा अन्य खेलों पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चक्रधर मौर्या, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विजय गुप्ता तौआव अली, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, करुणाकांत,संतोष सिंह, आशा पांडे इत्यादि उपस्थित है