दर्दनाक हादसा, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

 

आगरा बेटे की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगने जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर के पास ही सड़क पार करते समय ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत एक विवाहिता की मौत ऐसे होगी किसी ने सोचा भी नहीं था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विवाहिता अपने पांच साल के बेटे का जन्मदिन मंदिर में मनाकर उसकी लंबी आयु का आशीर्वाद मांगने के लिए जा रही थी, लेकिन दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। पूरे परिवार की खुशियां कुछ ही पलों में उजड़ गईं

थाना मलपुरा के रहने वाले रोहित उपाध्याय के पांच साल के बेटे कृष्णा का 7 सितंबर को जन्मदिन था। रोहित और उसकी पत्नी बृजेश ने बेटे का जन्मदिन जन्माष्टमी पर पड़ने की वजह से मंदिर पर मनाने का निर्णय लिया था। रोहित ने बताया कि पत्नी बेहद खुश थी। उसने बताया कि मंदिर में भगवान के चरणों में बेटे का जन्मदिन मनाएंगे, जिससे उसे दीर्घआयु का आशीर्वाद मिल सके। घर के सभी सदस्य बेटे की जन्मदिन की तैयारियां करने में जुटे हुए थे। शाम को पत्नी घर से मंदिर के लिए निकली। वो जगनेर रोड को पार कर रही थी, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज लगी कि महिला कई मीटर तक ट्रक में उलझकर घिसटती चली गई।ट्रक ने जिस तरह महिला को रौंदा उसे देख लोग भी कांप गए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर आ गए। महिला के शव को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना से मोहल्ले वाले मर्माहत हैं वहीं पर बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है वह अपनी मां की तलाश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *