देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का अयोध्या विधानसभा में प्रवेश करते ही सहादतगंज बाईपास से लेकर पूरे महानगर अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत

 

अयोध्या मे आज समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में 9 अगस्त से चल रही देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का अयोध्या विधानसभा महानगर में प्रवेश करने पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में महानगर के महासचिव हामिद जाफर मीसम , पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू व समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारी , महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे अजय यादव राजनाथ यादवतौसीफ खान सरकार, राम नवल पाल प्रवीण राठौर, सचिव शक्ति जयसवाल, विजय यादव, वीरेंद्र गौतम, शिवांशु तिवारी, राजू यादव, शाहबाज लकी, पंकज शर्मा, मुकेश यादव, फोटो यादव, राहुल यादव पिंटू, आदित्य यादव छोटू,पार्षदगण और वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने सहादतगंज बाईपास पर स्वागत करते हुए साइकिल यात्रा को पूरे महानगर क्षेत्र में साइकिल चलाकर जगह-जगह स्वागत किया गया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया साइकिल यात्रा को वर्मा ढाबा में महबूद खान, पार्षद राशिद सलीम घोसी, मिर्जा सनी, पार्षद धरमवीर ,करन यादव, मुकेश यादव ने जनौरा में तुलसी ढाबा पर ऋतुराज सिंह, संजय सिंह, बृजलाल पासी, पार्षद वकार अहमद ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया देवकाली पर महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल,पार्षद सर्वजीत यादव, मंसूर प्रधान, सुनील कुमार ने साथियों के साथ स्वागत किया दिशा कोचिंग शहीद भवन पर अरावनी पासवान, विद्याभूषण पासी के नेतृत्व में स्वागत किया गया शाहनवाज चौराहा पर सोनू यादव, बब्बन प्रधान, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, मुकेश कोरी, नागेश्वर कोरी, ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया तक पुरा में शिवा चौधरी, मंजीत यादव, अंगद यादव, लुललूर यादव, ने अपने बहुत साथियों के साथ साइकिल यात्रा का स्वागत किया पंचवटी पर आभास कृष्ण यादव के नेतृत्व में स्वागत हुआ पुनः सूर्यकुंड से यात्रा अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव , शमशेर यादव, पाराखानचौराहा पर अनिल यादव , हरिंदर यादव , दीपक यादव, रामपुर हलवारा में सुरेंद्र यादव, जाबिर खानविनोद यादव, मुडाडिहा मेंराजेश यादव, तुलसीराम, सुरेंद्र यादव, पूराबाजार में शंभू नाथ सिंह दीपू (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) कुड़की पर तरजीत गौड़ (ब्लाक अध्यक्ष) ललित यादव, राजमणि यादव, रोशननगर में शिव कुमार यादव, अरविंद निषाद, राममूरत यादव, के नेतृत्व में स्वगत किया। पूरे अयोध्या विधानसभा क्षेत्र मे पदाधिकारियों नेताओं कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर यात्रा को आगे बढ़ाया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा यह यात्रा पूरे प्रदेश में आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर जीत दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *