रवि प्रकाश पांडे संवाददाता अनुराग लक्ष्य
चुनाव प्रभारी/जिलाध्यक्ष जयनारायण व पदाधिकारियों की देख- रेख हुआ संपन
अन्य चुनाव अधिकारियो में प्रेम सागर (पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष) व लल्लन भास्कर भी रहे मौजूद
सिद्धार्थनगर।अगर इंसान जनहित के कार्य करता है और हमेशा निष्पक्ष रूप से जन समस्याओं के प्रति जागरूक रहता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, ठीक यही कहावत ग्राम पंचायत राज्यसफाई कर्मचारी संघ यूपी इकाई भनवापुर में द्विवार्षिक अधिवेशन में आठवीं बार लगातार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करके ब्रह्म देव पांडे ने साबित करते हुए एक मिसाल हासिल की है ।
बताते चलें की पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्वि वार्षिक अधिवेशन आज दिन शुक्रवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया जिसमें आठवीं बार ब्रह्मदेव पांडे को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । सफाईकर्मचारी संघ के इकाई भनवापुर में अध्यक्ष पद पर अब तक हुए आठ बार के अधिवेशन चुनाव में चार बार मतदान हुआ तो वहीं दो बार सिक्का उछाला गया तथा दो बार लगातार निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर चयनित होने का श्रेय ब्रह्मदेव पांडे को मिला है । ब्रह्मदेव पांडे के अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करने को लेकर सफाई कर्मचारियों में एक विशेष ही उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि चुनाव प्रक्रिया में जिला स्तर से आए संघ के नामित चुनाव पदाधिकारियो की देखरेख में यह चुनाव संपन्न कराया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष/चुनाव अधिकारी जय नारायण,लल्लन भास्कर, प्रेम सागर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ सहित कई अन्य चुनाव पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी में यह चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। ब्रह्मदेव पांडे की अध्यक्ष पद पर व नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।