अनुराग लक्ष्य, 8 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
फिमों के सीक्वेल में एक नया नाम और जुड गया, जी हां जिन लोगों ने चन्द्र मुखी देखी होगी उन्हें वोह शानदार अभिनय से सजी फिल्म भी ज़रूर याद होगी। इंतज़ार खत्म, क्योंकि अब चंद्रमुखी 2 आने को बेताब है। जिसमें कंगना रनौत के बेहतरीन अभिनय की तारीफ करते लोग अभी से नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में लोगों को राघव लारेंस के साथ कंगना रनौत का बेहद ही शानदार परफार्मेंस देखने को मिलेगा।
कंगना रनौत के बेस्ट परफार्मेंस ने सभी के अपनी ओर आकर्षित किया है। चंद्रमुखी के ट्रेलर में यह बात और भी स्पष्ट हो जाती है। इस फिल्म में साउथ कलाकार राघव लारेंस का दमदार एक्शन भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। राघव और कंगना की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आपको याद होगा कि चंद्र मुखी पार्ट वन साउथ की में रजनी कांत और जेयोतिका लीड रोल में थे, और अब दूसरे पार्ट में राघव लारेंस और कंगना रनौत अपनी अपनी दमदार अभिनय में नज़र आएंगे।
साउथ की फिल्मों की तो यही बात निराली है कि वोह दर्शकों की पसंद और नब्ज़ को अच्छी तरह पहचानते हैं। तभी तो दर्शक साउथ की फिल्मों के दीवाने हैं।