बस्ती । गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला अस्पताल के निकट नृत्य धाम पर नृत्य गुरू मास्टर शिव के संयोजन में बाल कलाकारों ने अनेक प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया।
मास्टर शिव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री राधे कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कृष्ण की रूप सज्जा में अरिहन्त प्रथम, कुंज द्वितीय और उत्कर्ष तृतीय स्थान पर रहे। श्रीराधा रूप सज्जा में तृषा श्रीवास्तव प्रथम, हिमान्या द्वितीय और गार्गी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शालिनी ने ‘राधा तू हैं प्रेम पिया का’ बोल पर और आंशी ने प्रेम मय राधिका, आदित्य ने प्रेम लीला, राजकुमारी सोनी ने ‘वृज जन मन सुखकारी’ काव्या माही ने ‘ राधा नाचेगी’ महिमा सुहानी ने ‘गोकुल की राधा चली, गौरी प्रजापति, देवेशी त्रिपाठी, काव्या ने ‘ मधुबन में जो कान्हा किसी को पीस मिले’ बोल पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. नवीन श्रीवास्तव और डा. शैलजा शतीश, डा. राम प्रकाश ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चोे को अपनी संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान होता है।
कार्यक्रम में विधि विधान से श्री राधे की पूजा प्रार्थना के साथ ही महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेश सोनी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, हर्ष सोनी, अर्नव, पुष्पा वर्मा, शिवा त्रिपाठी, कल्पना चौधरी, अदिति चौधरी, लल्ला जी, सुधा, रजनी, पिंकी, देवांश, शिवम वर्मा, किशन, प्रिया, प्रीती, वैष्णवी, शिवम, सगुन, कोमल, साक्षी, उत्कर्ष, मिष्ठी, सलोनी के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।