सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की आठवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई

 

अयोध्या इस अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि अयोध्या जनपद ही नहीं पूर्वांचल की राजनीति में गद्दावर नेता के रूप में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव को जाना जाता है । उन्होंने हमेशा पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ी है । पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहकर जो जनता की सेवा की है जनता आज भी उनको याद कर रही है । पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव ने कहा कि बाबूजी हमेशा पूर्वांचल में दलित पिछड़ों गरीबों को सर उठा के जीने कि सामंती विचारधारा के लोगों का विरोध करने की अपनों के सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा देते रहे हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा बाबूजी की कमी ना पूरी हुई है ना पूरी होगी ।पूर्वांचल के लोग हमेशा बाबूजी को याद करते रहेंगे ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी अपने जीवन में हमेशा संघर्षों के लिए जाने जाते रहे हैं । उनका संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक चलता रहा है । जिला पंचायत सदस्य हिंदू सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी पहले सेना में नौकरी करते थे और गांव वापस आने पर देखा कि सामंतवादियों के द्वारा महिलाओं पिछड़ा और दलितो पर जुल्म जातती की जा रही थी । तथा इन सामंतियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत कोई नहीं करता था । इस पीड़ा को देखकर स्वर्गीय बाबूजी सेना की नौकरी छोड़ समाज की सेवा में लग गए । इस अवसर पर पीतांबर सेन संतोष यादव ने कहा कि बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बाबूजी की आठवीं पुण्यतिथि पर आज किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में समाधि स्थल पर हवन पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व गोष्टी का भी आयोजन किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अनिल यादव बबलू चौधरी बलराम यादव लड्डू लाल यादव रुखसार अहमद जगन्नाथ यादव रामकुमार अवस्थी चौधरी सिंह जेपी यादव शहीद सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *