रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय के साथ प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी केक काटते हुए सभी को दी शिक्षक दिवस की बधाई
– स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी और मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की करी शुरुआत
– शिक्षक दिवस के अवसर पर बोले सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी छात्र-छात्राओं के जीवन को आगे बढ़ाने में शिक्षक का होता है अहम योगदान
संतकबीरनगर – जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर का परिसर बुधवार को हैप्पी टीचर्स डे के स्लोगन से गूंज उठा। मंगलवार को शिक्षक दिवस के दिन अधिकांश शिक्षिकाओं के व्रत रहने के करना संस्थान में टीचर्स डे समारोह बुधवार को मनाया गया। चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, एसआर के डिप्टी एमडी मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश भारती और पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय मैनेजमेंट के अन्य सहयोगियों के साथ क्लास वार बच्चों की कक्षाओं में पहुंचे। प्रत्येक क्लास में क्लास टीचर और बच्चों के साथ केक काटकर टीचर्स डे की बधाई दी। छात्र छात्राओं ने अपने गुरुओं को उपहार भेंट कर उनको सम्मानित किया। एनएस, एलकेजी और यूकेजी के नौनिहालों ने अनोखे अंदाज में अपने गुरु को बधाई दिया। क्लास रूम को छात्र छात्राओं ने आकर्षक ढंग से सजाया था। अपने संबोधन में चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बिना गुरु के इंसान के व्यक्तिव का निर्माण संभव नहीं है। एक गुरु अपने शिष्य के कैरियर को एक कुम्हार की तरह ठोक बजा कर निखरता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि यदि शिष्य अपने गुरु से मिले शिक्षा और संस्कार को खुद के साथ आत्मसात करता है तो वह आगे चल कर गौरवशाली व्यक्तित्व का मालिक बनता है। उन्होंने सभी शिक्षकों से भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए नौनिहालों को उनकी प्रतिभा के अनुसार तराशने की अपील किया। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जो शिष्य अपने गुरू के सम्मान और उनके दिए गए दायित्वों का पालन करता है वही आगे चलकर सफलता की बुलंदी पर पहुंचता है। श्री चतुर्वेदी ने बच्चों से अपील किया कि वे शिक्षक शिक्षिकाओं के बताए मार्ग पर चल कर अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य के तरफ अग्रसर हों। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दिया। इससे पहले सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की आराधना के साथ संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, दिग्विजय यादव, शंकर यादव, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय, महेंद्र चौधरी, एसएन शुक्ला, नागेंद्र मौर्य, रविंद्र यादव, आनंद पांडेय, धर्मेंद्र चौरसिया, वंदना त्रिपाठी, नरेंद्र यादव, अर्चना भट्ट, मनीष सिंह, रिवाना मुखिया, सलमा लामा, प्रसिद तमंग, आकृति, दीपशिका आदि टीचर्स मौजूद रहे।