आईजीआरएस के निस्तारण में मंडल को मिला प्रथम स्थान -मंडलायुक्त

बस्ती 06 सितम्बर 2023 बस्ती मण्डल आईजीआरएस माह अगस्त के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण के लिए 110 अंक निर्धारित थी, जिसमें से मण्डल को 108 अंक प्राप्त हुआ है, जो 98.18 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि माह अगस्त में कुल 56 मामलें प्राप्त हुए थें, इसको मार्किंग करने में कुल 10 दिन लगें। मण्डलायुक्त ने प्रथम स्थान दिलाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करें।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *