बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती रेंज को जनसुनवाई पोर्टल के निस्तारण के मामले में बस्ती रेंज ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बस्ती रेंज सात महीने में पांच बार पहला स्थान बरकरार रखा है। बस्ती रेंज को माह अगस्त में कुल 1259 शिकायतें मिलीं। सभी शिकायतें गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सॉल्व हुईं। परिक्षेत्रीय कार्यालय के आईजीआरएस शाखा ने लगातार तीसरे माह शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने बताया कि आठ माह में छठवीं बार परिक्षेत्रीय कार्यालय की आईजीआरएस टीम को यह उपलब्धि मिली। जिसमें माह जून, जुलाई तथा अगस्त में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान लाया गया। इसके लिए आईजी ने अपनी पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया है। कहा कि वे भविष्य में इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करें। दूसरे कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लें। आईजी ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण पुलिस सेवा की प्राथमिकताओं में से एक है। जिससे जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो सके ।
परिक्षेत्र स्तर पर बेहतर काम के लिए आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने सितंबरमाह में भी रेंज के तीनों जिले में आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं, ताकि प्रथम स्थान लगातार बना रहे।
—