महानगर अयोध्या देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का पूरे महानगर व अयोध्या विधानसभा में करेगी स्वागत

 

अयोध्या आज महानगर कर्यालय परसमाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा के संबंध में तैयारी शुरू कर दी है, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि यात्रा का आगमन 8 सितंबर दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे सहादतगंज से शुरू होगा जिसका स्वागत महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन जी द्वारा किया जायगा , यात्रा सहादातगंज, उसरू रायबरेली रोड, नाका, पंडित दीन दयाल नगर, देवकाली चौराहा, शहनावां चौराहा, तकपुरा, व अयोध्या विधासभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में दर्शननगर चौराहा, कुढ़ाकेशवपुर तिराहा सूर्यकुण्ड, पाराखान चौराहा, रामपुर हलवारा, सारायरसी , राजेपुर, मुड़ाडीहा, पूरा बाजार, कुड़की, ताहीरपुर, बाकड़गंज, जाएगी जहां जगह जगह पार्टी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेतागण व प्रभारीगण स्वागत करेगें। साइकिल यात्रा के संबंध में 6 सितंबर को महानगर कर्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें सायकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,उपाध्यक्ष रियाज अहमद, जगन्नाथ यादव, दानबहादूर सिंह,शिवांशु तिवारी, वीरेंद्र गौतम, कौशल यादव, प्रवक्ता राकेश यादव,मिर्जा सनी, अंसार अहमद बब्बन, सूर्यभान यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *