बस्ती 4 सितंबर जी०वी० कान्वेंट स्कूल में नेशनल न्यूट्रशियन वीक के अंतर्गत तीसरे दिन विटामिन्स एवं मिनरल्स डेमनाया गया साथ एक अन्य कार्यक्रम पीपल टीचर डे मनाया गया नेशनल न्यूट्रिशियन वीक के अंतर्गत आज हमारे भोजन में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से संबंधित चार्ट एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई | जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपनी उत्सुकता का समाधान किया | चार्ट एवं पोस्टर प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी ने किया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा स्वास्थ्य तभी अच्छा होगा जब हम अपने भोजन के प्रति जागरूक होंगे और यह पोषण सप्ताह इन सभी के बारे में जानकारी देता है और यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है चार्ट बनाने वाले बच्चों में आदर्श ऋहित आर्यन सौम्या जानवी श्रेया आरुषि हसन हमजा आविष्का यशराज दृष्टि आदि रहे | *प्युपिल्स टीचर डे* के अंतर्गत बच्चे आकर्षक परिधान में *टीचर्स के* गेटअप में विद्यालय आए और विभिन्न कक्षाओं में अपनी शिक्षक क्षमता का परिचय दिया | बच्चों में आत्मबल एवं शिक्षक क्षमता बहुत ही प्रभावशाली दिख रही थी | बच्चों ने आज पूरे विद्यालय को शिक्षक के रूप में नियंत्रण किया इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में आकृति कृन्जल अविष्का मनप्रीत सालवी सात्विक अंकित आर्या राजश्री नैतिक सिलेश प्रियेश हर्ष पार्थ रिसिता अथर्व पियूष शिविका ज्योति श्रेयांशी फिरदौस इशिता अंशु अदिती तस्लीम हनी सार्थक आदि रहे इस अवसर पर राकेश राजेश सुधांशु ऋचा नम्ररा वैष्णवी आकाशा मिराज विशाल आदि सहित शिक्षक एवं शिक्षकाये उपस्थित रहे |