अनुराग लक्ष्य, 3 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
कहते हैं कि बारिश किसी के लिए खुशियों का पैगाम लाती है तो किसी के लिए मुसीबत और तबाही। यह बात मुंबई पर पूरी तरह लागू होती है। क्योंकि अगस्त के आखिर से अभी सितंबर के पहले सप्ताह तक बारिश फिर अपने मूड से पूरी तरह मुंबई वासियों पर छा गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य में भारी बारिश के होने की आशंका जताई है। महाराष्ट्र में अब तक 91 परति शत बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई कि आने वाले सप्ताह मानसून और भी सक्रिय होगा, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। जिसके मुताबिक कोंकड़, गोवा, केरल तट सहित महाराष्ट के मुंबई में पहले सप्ताह से लेकर दूसरे और तीसरे सप्ताह तक बारिश का असर दिखेगा।