कूलर में पानी डालते समय करंट आने सेे युवक मरा

बकेवर, इटावा(आरएनएस )। कस्बे के औरैया रोड स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात कूलर में पानी डालते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर के युवा बेटे की मौत हो गई। युवक कूलर का स्विच ऑफ कर पानी डाल रहा था तभी यह हादसा हुआ। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी जगत सिंह दिवाकर का 23 वर्षीय पुत्र देवा रात साढ़े आठ बजे के समय रक्षाबंधन पर्व  लोगों से मिलकर घर लौटा कूलर में पानी न होने पर वह कूलर का स्विच ऑफ कर उसमें पानी डालने लगा उसी समय कूलर में करंट उतर आया जिसने देवा को चिपका लिया। घर में मौजूद स्वजनों ने देवा के चिल्लाने की आवाज सूनी तो दौड़कर मौके पर पंहुचे। स्वजनों ने देखा कि वह कूलर में चिपका हुआ है जिसपर स्वजनों ने घर की बिजली का मुख्य स्विच ऑफ कर अलग किया। हालत गंभीर देख स्वजन उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां कि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी परिवार में उसके माता-पिता के अलावा पत्नी अनुष्का और छह माह की बच्ची के साथ दो भाईयों को रोता बिलखता छोड़ गया। युवक की मौत पर जहां उसके घर पर रोने चिल्लाने की आवाज गूंज रही है वहीं पूरे मोहल्ले में शोक छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *