संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रभु द्वारा स्थापित त्रेताकालीन बाबा महादेवन देवघाट मोहनगंज, प्रतापगढ़ ,मंदिर प्रांगण में आज सावन और मलमास (4 जुलाई से 31 अगस्त)के 59 दिनों में आयोजित 1111 रुद्राभिषेक के अंतिम दिवस 31 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे रुद्राभिषेक के उपरांत भव्य हवन कुंड का निर्माण कर भव्य हवन किया गया जिससे कि यज्ञ पूर्ण हो गया। सावन और मलमास के 59 दिनों में लगातार प्रतिदिन बाबा के दरबार में विशाल भंडारे का भी आयोजन होता रहा जिसमें भक्त रोज प्रसाद का आनंद ले रहे हैं।सावन और मलमास के 59 दिनों में लगातार प्रतिदिन 18 रुद्राभिषेक का आयोजन आचार्य शिव आसरे गिरी , हरिकेश गिरी एवं गोरेलाल गिरी, वासुदेव गिरी के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ। आज दिनांक 31 अगस्त को रुद्राभिषेक के उपरांत समस्त बाबा के भक्तों द्वारा हवन किया गया तथा समाजसेवियों का सम्मान किया गया। समाजसेवियों तथा भक्तों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन हो सका यह बधाई के पात्र हैं। समाजसेवियों के सम्मान में क्रमशः हौसिला प्रसाद पाल जी, संजय शुक्ला अध्यापक जी, विधायक फूलचंद सोनी जी, अमित पाल प्रधान जी, मनीष सिंह जी, गिरिराज सिंह जी,विनय शर्मा जी, पंकज शर्मा जी का सम्मान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री अजय सिंह जी द्वारा किया गया। सदर प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और मोहनगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शीतला प्रसाद अग्रहरी जी ने सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी आनंद ओझा द्वारा कराया गया वह बधाई के पात्र हैं हम सबको उनका सहयोग करना चाहिए जिससे मंदिर परिसर का विकास समुचित ढंग से हो सके ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय गुप्ता जी, राजकुमार सोनी जी, सुभाष गुप्ता जी, श्रवण सिंह जी, विनोद सिंह जी ,शैलेंद्र सिंह जी, प्रधान मुलायम सिंह यादव जी ,चंद्र प्रकाश मिश्रा जी, राजेंद्र सिंह बैंस जी, तथा कई गांव के प्रधान व सम्मानित बीडीसी और बहुत सारे बाबा के भक्तो ने हवन में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में कई अखबारों के संस्थापक श्री शील सिंह गहलोत जी ने आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री अजय सिंह पप्पू भैया ने किया।