बस्ती 31 अगस्त रुधौली के नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर संक्षेप में कुछ घंटे पहले जारी किया गया था जिसमें घटना की पूरा विवरण नहीं मिल पाया था पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज दिनांक 31.08.2023 समय 00.20 बजे रुधौली पुलिस मु0अ0स0 201/23 धारा 376,120b IPC व 3 (2) v sc/st एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त धीरसेन निषाद पुत्र मुखलाल निषाद को मुखबीर की सूचना पर बस्ती फैजाबाद हाइवे पर थाना छावनी थाना गेट के सामने हाइवे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
धीरसेन निषाद पुत्र मुखलाल निषाद निवासी केवटहिया वार्ड नं0 15 शहीद कीर्तीकर नगर थाना रुधौली जनपद बस्ती। (नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली)
गिरफ्तार करने वाली टीम में
.प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द थाना रुधौली जनपद बस्तीउ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना रुधौली जनपद बस्ती. Accept दिग्विजय सिंह थाना रुधौली जनपद बस्ती।
का0 राजू यादव थाना रुधौली जनपद बस्ती।. का0 अंकित राय थाना रुधौली जनपद बस्ती। शामिल है