नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य) नौतनवा बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पवित्र पर्व भईया बहनो का अटूट सनेह प्रेम का बन्धन रक्षाबंधन का पर्व बड़े खुशियो के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को राखी के महत्त्व बताया गया । बच्चों का परिचय प्रेम, विश्वास, वचन, रक्षा आदि शब्दों पर प्रकाश डाल कर कराया गया । बच्चों ने एक दुसरे को राखी बाँध कर मिष्ठान खिला रक्षा का वचन लिया ।
डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और सदा एक दूसरे का साथ देने व रक्षा करने की सीख दी । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का परिचय अपनी सभ्यता व संस्कृति से होता है ।
बड़े बच्चों के लिये कई तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
बच्चों में कृशा, तकशश्वी, इशिका, तनमय, अद्वित, नूर, हमज़ा, ज़का, इनायत, अतुल, रबनूर, नमस्वी, सवरिश, जपजोत आदि उपस्थित रहे।