रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
डीएम द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 24 लाभार्थी बालिकाओं को उपहार स्वरूप मिठाई एवं राखी भेंट करते हुए रक्षा बन्धन की हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद दिया गया।
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक/समारोह में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा *‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुुमंगला योजना’’* के लाभार्थी बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम एवं योजना के लाभार्थियों को प्रतीक चेक का वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधि/अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के लाभार्थियों एवं अभिभावको ने देखा और सुना।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाएं एव आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान एवं स्वास्थ्य को उन्नत एवं समृद्धि बनाने की दिशा में पूरी संवेदनशीलता के साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, जिसका प्रभाव जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के ग्रामीण इलाकों एवं सुदुर क्षेत्रों में भी रहने वाली बालिकाएं शिक्षित हो रही हैं उनके यूनिफार्म, कापी-किताब सहित स्वास्थ्य सम्बंधित योजनओं के माध्यम से कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने योजना के लाभार्थी बेटियों से सीधा संवाद के दौरान उनके आत्मविश्वास की सराहना किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’’ की सोच को प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से साकार कर रही है, आज प्रदेश में बेटे और बेटियों में किसी भी प्रकार का कोई अन्तर नही रह गया है, बल्कि बेटियां खेल-कूद, शिक्षा सहित अन्य प्रतियोगिता के क्षेत्रों में बालकों से दो कदम आगे है। रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेटियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी की कलाई में राखी बांधी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की सभी बेटियों एवं बहनों को शिक्षा, सम्मान एवं सुरक्षा देने का वचन दिया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा लेने तक प्रदेश सरकार द्वारा 15 हजार रू0 विभिन्न किश्तों में दिया जाता था जिसे आगामी वित्तीय वर्ष से बढ़ा कर 25 हजार रू0 कर दिया जाएगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी संदीप कुमार के अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी एवं ई0 सुधांशु सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के 24 लाभार्थी बेटियों को रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई एवं राखी भेट करते हुए उन्हें रक्षा बन्धन पर्व की हार्दिक बधाई, शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया। बेटियों द्वारा जिलाधिकारी की कलाई पर राखी बाधते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की गयी। जिलाधिकारी ने सभी बेटियों एवं बहनों को शिक्षा, सम्मान एवं सुरक्षा देने का वचन दिया।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष भाजपा ई0 सुधांशु सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित मा0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।