दिसंबर तक हर हाल में अधूरे कार्य को पूर्ण करें -मुख्य विकास अधिकारी

बस्ती 30 अगस्त  जिला स्तरीय परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक कलेक्टेªट सभागार में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसम्बर माह तक सभी लक्ष्य पूरा करें। समाज के कमजोर वर्गो को ऋण उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करें। उन्होने जिले के निर्धन एवं बेरोजगार युवक, युवतियों को प्रशिक्षण देंकर उन्हें कुशल बनाने, अपना रोजगार स्थापित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया।
समीक्षा में उन्होने पाया कि वर्ष 2023-24 में जून तक बैंको द्वारा रू0 322146.86 लाख के सापेक्ष रू0 116682.97 लाख का ऋण प्रदान कर 36.22 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी। किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत 100522 लक्ष्य के सापेक्ष 11812 केसीसी बनाये गये, जो मात्र 11.75 प्रतिशत है। मत्स्य पालन हेतु केसीसी 57 के सापेक्ष 22 बनाये गये है। एग्री इन्फ्राफाइनेंस सुविधा के अन्तर्गत 39 के सापेक्ष 17 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये है।
सीडीओ ने ऋण आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये है ताकि जनपद का ऋण जमा अनुपात स्टेट मानक 60 प्राप्त किया जा सकें। जून 2023 में यह 42.20 प्रतिशत था। उन्होने किसानों की आय दुगुनी करने के लिए बकरी पालन, पशु पालन, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए किसानों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पी.एम. स्ट्रीट वेण्डर्स, आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, एमएसएमई आदि की समीक्षा किया तथा दिसम्बर तक शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि बस्ती जिले में फसल बीमा के लिए जो फसल अधिसूचित है, उसके लिए ही बैंक प्रीमियम की कटौती करें। उप निदेशक कृषि ने बताया कि 16 अगस्त 2023 तक कुल 39499 ऋणी किसानों से रू0 32391119 प्रीमियम राशि की कटौती की गयी है। 583 गैर ऋणी 40082 किसानों से रू0 32451779 प्रीमियम जमा किया गया। उन्होने ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बीएलबीसी बैठको में सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक को अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया।
बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या ने किया। बैठक में आरबीआई के धीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक, कृषि अनिल कुमार, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, मु. सलीम, सरोज मिश्र, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, मत्स्य के संदीप कुमार, ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, एसबीआई के संजीव कुमार वर्मा, जिला सहकारी बैंक के पी.पी. गौतम, डूडा की विनिता सिंह, बैंक प्रतिनिधि तथा विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *