पीड़िता का न्यायालय में 164 बयान के बाद हो सकती है नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी

बस्ती। 30 अगस्त बस्ती जिले के  नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें वर्तमान समय में और बढ़ गई हैं । मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में रेप पीड़िता का मेडिको लीगल जिला मुख्यालय पर सरकारी चिकित्सक ने किया और अदालत में 164 के बयान पूरे होने के बाद इस हाईप्रोफाइल केस में आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। इस संबंध पूछे जाने पर एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिला महिला हास्पिटल में रेप पीड़िता का मेडिकोलीगल करा दिया गया है। अब न्यायालय में 164 के बयान के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी। लीगल एक्शन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। गौरतलब है कि नौकरी देने के बहाने चेयरमैन पर क्षेत्र की महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। इस बात की नामजद तहरीर देकर चेयरमैन धीरसेन निषाद व माया पाठक के खिलाफ रुधौली पुलिस ने दुष्कर्म, षड़यंत्र रचने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ रुधौली प्रीती खरवार ने तफ्तीश शुरू कर दी है। रेप पीड़िता के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़िता ने नगर पंचायत अध्यक्ष से अपने जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पिछले दो महीने से या मामला निरंतर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *