मार पीट कर स्कूल से नाम काटने के मामले मे सीडब्लूसी गंभीर ,डीआईओएस को लिखा पत्र-प्रेरक

बस्ती –  बस्ती जनपद  के दुबौलिया थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज के 11वी कक्षा के छात्र ने न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया है, कहा की उसे विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा मारा पीटा गया और जाति सूचक गालियां देकर विद्यालय से निकाल दिया गया, चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने मामले की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी किया है,कहा है की किसी भी दशा मे नाबालिग के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय के एक छात्र ने न्याय पीठ में उपस्थिति होकर जरिए प्रार्थना पत्र बताया कि शाम को छुट्टी के समय कुछ छात्र शोर मचा रहे थे, अध्यापकों ने इस बालक को शोर मचाने वाला समझ कर पिटाई कर दिया, जब इस छात्र ने प्रतिवाद किया तो उसे जाति सूचक गालियां देते हुए उसी समय छात्र का नाम काट कर स्थांतरण पत्र हाथ में पकड़ा दिया, मामले की सुनवाई करते हुए न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी, डा संतोष श्रीवास्तव की टीम ने निर्णय लिया और पत्र लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया है की मामले की जांच आख्या 5 सितंबर तक न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करे, तथा प्रधानाचार्य को भी न्याय पीठ के सामने उपस्थिति होकर स्पष्टीकरण देने के लिए भी आदेश प्रदान करे, जिससे बच्चे को शिक्षा के आधिकार से वंचित होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *