बस्ती 29 अगस्त बस्ती जनपद केनगर थाना क्षेत्र के मंझरिया गाँव में 23 वर्षीय शादीशुदा युवक ने छत की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर उससे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली मौजूद पत्नी जब तक कुछ समझती तब तक देर हो चुकी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की उपस्थिति में उतार कर थाने पर ले आई और सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंझरिया निवासी 23 वर्षीय बैजनाथ पुत्र रामकुमार प्रजापति राजगीर का काम करते थे अभी 2 साल पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कप्तानगंज ब्लाक में दुबलिया ब्लाक के मझौवा की रहने वाली बिन्दुमती के साथ 2022 मे उनकी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच काफी मधुर संबंध थे सोमवार की सुबह दोनों पति-पत्नी ने बाग में स्थित घर पर एक साथ सत्यनारायण व्रत कथा सुना और हँसी खुशी से गांव स्थित घर पर आए रात को एकाएक बैजनाथ के दिमाग में क्या आया कि वह साड़ी को कुंडी मे फंसा कर फांसी लगाने लगा मौजूद पत्नी बिंदू कुछ समझ पाती कि उसके पहले ही वह फंदे से झूल गया शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन से सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।