संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ 27 अगस्त ,प्रतापगढ़ के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाक्टर आशुतोष कुमार मिश्रा को प्रयागराज स्थित गंगा नाथ झा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तथा विश्व आयुर्वेद मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि चरक जयंती समारोह के अवसर पर चरक सम्मान से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान पर जिला होम्योपैथिक कार्यालय के स्टाफ तथा अन्य डॉक्टरों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मूल रूप से उमरीमय टटिहरा गांव के रहने वाले डॉक्टर आशुतोष मिश्रा को यह सम्मान उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। वह प्रतापगढ़ जिला होम्योपैथिक अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके है।
प्रयागराज के आजाद उद्यान स्थित गंगा नदी का परिसर में आयोजित कार्यक्रम का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा भगवान धन्वंतरि एवं महर्षि चरक के विधिवत पूजन अर्चन के बाद कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। उनके साथ 15 अन्य ख्यातिलब्ध चिकित्सको को भी चरक चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस संबंध में डॉ आशुतोष मिश्रा से बात करने पर उन्होंने कहा कि मानवता के लिए कार्य करना तथा मानव सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है हमें अवसर मिले तो एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उनके चरक सम्मान प्राप्त करने पर पूर्व सेवानिवृत डाक्टर अरुण कुमार , डाक्टर अर्जुन सिंह, डाक्टर रवि शंकर पांडेय, आकाश यादव, डॉक्टर विद्यासागर यादव, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों एंव डॉक्टरों सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दिया।