बस्ती । 27 अगस्त आम जनता पार्टी सोशलिस्ट द्वारा रविवार को आफिसर्स क्लब परिसर में समा्रट पृथ्वीराज चौहान जन अधिकार महारैली का आयोजन किया गया । महारैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चौहान समाज के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक , शैक्षणिक अधिकारोें पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जन्त्री लाल उर्फ महंथ बालक दास ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि चौहान समाज का अतीत उज्जवल रहा है और समाज को प्रतिष्ठा, आदर दिलाने के लिये पार्टी निरन्तर संघर्ष करेगी। कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में 41 सीटों पर ए.जी.पी.एस. अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने घोसी विधानसभा के उप चुनाव में चुनाव मैदान में उतारा है।
खचाखच भरे परिसर में उपस्थित हजारोें लोगों को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि पार्टी समूचे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलायेगी। कहा कि लोकतंत्र में मजबूत संगठन के बिना राजनीतिक परिवर्तन संभव नहीं है। महारैली को क्रार्यक्रम अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ओमकार चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय सचिव राम सुरेश चौहान, राम अवध चौहान, हरिश्चन्द्र चौहान, विनोद नैगी, अजय सिंह चौहान, डा. सर्वेश चौहान आदि ने सम्बोधित किया। नेताओं ने एकजुटता का आवाहन करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व की तैयारियां पूरी कर लेना है जिससे 41 सीटों पर मजबूती से लड़कर अपना संदेश जनता तक पहंुचाया जाय। जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के संयोजन में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कहा कि महारैली में जमीनी धरातल पर जो निर्णय लिये गये हैं उसे जमीनी धरातल पर उतारा जायेगा।
महारैली में लवकुश चौहान, महिला जिलाध्यक्ष पूजा चौहान, माया चौहान, राम सजीवन, विशाल चौहान, शान्ती देवी, सनोज चौहान, सुभाष चौहान, राम सिंह चौहान, जगन्नाथ चौहान मोहनलाल चौहान, राम औतार चौहान, लालमन, शकुन्तला देवी, फूलवन्ती देवी, रेशमा देवी, सुनीता चौहान, बीना चौहान, ममता, मैना देवी, रामबचन चौहान, कनिक भवन, रमेश चौहान, वीरेन्द्र चौहान, रणजीत चौहान, सौरभ चौहान, विजयभान चौहान, विशाल चौहान, अनिल चौहान, के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल