नौतनवा / महाराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) महात्मा गांधी जी कहते थे भारत की आत्मा गांव में बसती है। जब तक गांव में रहने वाले किसनो की महत्वाकांक्षी विकास अपेक्षित गति को नहीं प्राप्त कर सकता है तो वर्तमान हुकूमत किसानों से वादा किया था कि हम किसानों की आय को दो गुना करेंगे और स्वामीनाथन कमेटी को लागू करेंगे । 20 23 समाप्त होने वाला है सरकार ने दोनों किए गए वादों को पूरा नहीं किया। उक्त बातें पूर्व सांसद व पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष कुंवर अखिलेश सिंह अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। आगे कहा कि स्वामीनाथन सी पी 2 फार्मूले के अनुसार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹3100 और गेहूं का समर्थन मूल 2900 रुपया होनी चाहिए । यूनियन अध्यक्ष श्री सिंह ने मांग को सम्मिलित करते हुए सरकारी क्रय केन्दो पर खरीदारी सुनिश्चित करें। पूर्वांचल किसान यूनियन के उपाध्यक्ष ध्यान ईश्वर मणि त्रिपाठी ने केंद्रीय सदस्यों की राय से जिला कमेटी का घोषणा किया। जिसमें जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष गोरख प्रजापति, हरी प्रताप पासवान, जाफरे आलम, राममिलन गौड़ ,अनूप मद्धेशिया, जिला सचिव के रूप में रवींद्र वर्मा, मुकेश रौनियार, सतीश सिंह, मोहम्मद हनीफ, जिला कार्य समिति के रूप में दयाशंकर पाल, उमाशंकर सिंह, सदरूद्दीन अंसारी, शाहनवाज खान, शिव गोड़ दुर्गेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक पांडे। इसके बाद महाराजगंज जिले के ब्लॉक स्तरी कमेटी का गठन किया जाएगा।