फिल्म जवान का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें शाहरुख के अनेक चेहरे देखने को मिल रहे हैं।गौरतलब है कि जवान का ट्रेलर बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
शाहरुख ने एक्स पर जवान का प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये तो शुरुआत है। न्याय के अनेक चेहरे। ये तीर है… अभी ढाल बाकी है… ये अंत है अभी काल बाकी है…ये मांगता है मौत से कुछ…अभी जवाब बाकी है।
शाहरुख खान की जवान को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. इसके साथ ही इसमें 7 बदलाव किए हैं. कुछ सीन को हटाने और कुछ डायलॉग बदलने के लिए कहा गया है. सेंसर बोर्ड की तरफ से जवान को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सेंसर बोर्ड के रिस्पॉन्स के बारे में बताया हैं. उन्होंने ट्वीट किया-जवान सेंसर डन. सोर्सेज के मुताबिक फिल्मों में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले मूमेंट हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जवान को सेंसर की टीम की तरफ से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी का इंतजार करिए.
शाहरुख खान की जवान में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है. इसमें 7 मेजर कट लगे हैं. साथ ही उंगली करना जैसे कुछ डायलॉग्स को बदलने के लिए कहा गया है.
जवान का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था उसके बाद से इसे लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. ट्रेलर में शाहरुख खान का लुक देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. शाहरुख खान और नयनतारा का रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा.