दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बस्ती – दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 प्रभाकर पराकला शिक्षाविद, महान अर्थशास्त्री, वर्तमान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के पति एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 उदय प्रताप सिंह सीनियर आई.ए0 एस0 पूर्व चेयरमैन दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं विद्यालय प्रबंधक जे0 पी0 सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा तिलक एवं बैज लगाकर किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी जी के द्वारा सभी अभिभावकों को मुख्य अतिथियों का परिचय देकर कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए एवं विगत चार वर्षो की विद्यालय की उपलब्धियां को मुख्य अतिथि के सामने रखते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इसी क्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश वंदना एवं अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न नाटक जिसमें मुख्य रूप से सुदामा चरित्र, नारी सशक्तिकरण, मानव धर्म एकता, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने वाले प्रस्तुतीकरण ने सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। बच्चों एवं बच्चियों द्वारा विभिन्न प्रसंगो पर नाटक प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य रूप से छोटे बच्चों का कैट वॉक, मैंशप, भारतीय वीरों को सलामी, हनुमान चालीसा, ताइक्वांडो सहित सभी कार्यक्रमों ने सभी अभिभावकों एवं मुख्य अतिथियों को सबसे ज्यादा पसंद आया। कार्यक्रम में विद्यालय को परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रभाकर पराकला जी ने भी सभी बच्चों को शुभाशीष देते हुए विद्यार्थी जीवन में उन्हें कौन से आयामों को पार करते हुए उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता है, जीवन में किन-किन समस्याओं का सामना करते हुए आगे बढ़ाना है एवं शिक्षा से समाज को कैसे सुधारा जा सकता है इन विषयों पर बच्चों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें अपने जीवन के अनुभवों को भी बताया। विद्यार्थियों को उनके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को बताया। भविष्य में कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहां वे अपना भविष्य बना सकते हैं वहीं सी0आई.ए0 एस0 उदय प्रताप सिंह जी ने भी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और वहां उन सभी बच्चों को भी आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य डीo केo त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य एडमिन गणेश राम, हर्षिता पांडे, वंदना पांडे, दिव्या त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह, अनूप पांडे, भूपेंद्र त्रिपाठी, अष्टभुजा, प्रशांत, अमर वाधवानी, दिव्यांश, दिनेश यादव, राजू भारती, अंगद, ऐश्वर्या, क्षमा, अयशा, अहाना, गरिमा, स्वाती, पूनम, शुभांगी, माया, शालिनी, शिवांगी, कंचन, राजेश टांडी, प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, इंद्र कुमार, आशुतोष, अरुण, अभिलाष, लक्ष्मीकांत, बबलू, श्रवण, फिरदौस, पूर्णिमा, अनिल सिंह, आशीष दीक्षित, मानवी, शिखा, मनीषा, श्वेता, रेनू, सीमा, सुचिता, रंजना, अंजलि सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं का कार्यक्रम का संचालन छात्रा- यूमना, अभिषेक, हिमांशी पांडे एवं युवराज पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *