चाँद नहीं यदि नभ में होता

चाँद नहीं यदि नभ में होता।

मन कैसे कल्पित भावों के रेशम रेशम सपन संजोता ?
चाँद नहीं यदि नभ में होता।

प्रियतम से दूरी होने पर कैसे कोई धीरज धरता
कैसे प्रियतम के मुखड़े की वो मयंक से उपमा करता
कैसे नीरव-नीरव रातों में,मनवीणा झंकृत होती
कैसे मन की मौन भावना बिन साथी के विस्तृत होती

कैसे निपट अकेला कोई हँस लेता,मुस्काता,रोता?
चाँद नहीं यदि नभ में होता।

चंदा मामा वाली लोरी कभी न फिर बचपन सुन पाता
मां से हठ कर चाँद न अपना कुर्ता,झिंगोला सिलवाता
चरखा कात रही बुढ़िया का कल्पित कोई चित्र न बनता
अपने साथ सफ़र में कोई चंदा जैसा मित्र न बनता

सूर्य रश्मियों से जागा जग, कैसे बिन चंदा के सोता ?
चाँद नहीं यदि नभ में होता।

चाँद देखकर अर्घ्य चढ़ाती प्रथा न कोई जग में बनती
पेड़ों के झुरमुट के कोई धवल चाँदनी कभी न छनती
कैसे झीलों का श्वेता सा झिलमिल-झिलमिल रूप निखरता
कैसे पर्वत-पर्वत घाटी-घाटी कोई सोम बिखरता

इस धरती को,अंतर्मन को दर्शन देकर कौन भिगोता?
चाँद नहीं यदि नभ में होता।

जाने कितनी कविताओं का जन्म न होता नायक के बिन
तारे कक्षा में आते क्यों अपने प्रिय अध्यापक के बिन
मावस,ग्रहण,पूर्णमासी से ये जग भी होता अनजाना
खिड़की से दो टुक आँखों को कैसे दिखता दृश्य सुहाना

सोचो चाँद तुम्हारे बिन ये जग कितने स्वर्णिम क्षण खोता
चाँद नहीं यदि नभ में होता।

कल से हम भारतवासी चाँद पर पहुँच जाने की प्रसन्नता में झूम रहे हैं।जिस चाँद को हम दूर से देख कर अनेक कल्पनाएं करते हैं।आज उसको छू भी आये।कितना महत्वपूर्ण है हमारे लिए चाँद।हमारी ज़िंदगी में न जाने कितने सुंदर पल जोड़ देने वाला चाँद।
इन सुंदर पलों में मुझे बहुत मन हुआ कि मैं अपना ये गीत शेयर करूँ जिसमें चाँद को मैंने हीरो बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *