बस्ती । चन्द्रयान-3 के सफल सॉफ्ट लैंडिंग पर देश में चौतरफा उत्साह है। गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और प्रेमचन्द साहिय एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला, डा. वी.के. वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामप्रकाश शर्मा, रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने हमें चंदा मामा के निकट ला दिया। दक्षिणी धु्रव पर पहुंचे चन्द्रयान और प्रज्ञान ने संदेश देना शुरू कर दिया है। आर्य भट्ट ने चांद से पृथ्वी की जो दूरी नापी थी, चन्द्रयान ने उसे चांद पर पहुंचकर साकार कर दिया।
चन्द्रयान की सफलता पर ओम प्रकाश धर द्विवेदी, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरिकेश प्रजापति, राजेन्द्र सिंह ‘राही’, दीपक सिंह प्रेमी, विनय कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ यादव, गणेश प्रसाद, राघवेन्द्र शुक्ल, अजमत अली सिद्दीकी, छोटेलाल वर्मा, लालजी पाण्डेय, श्रीकान्त तिवारी आदि ने प्रसन्नता करते हुये कहा कि चांद पर पहुंचने के बाद अब भारत के लिये सूरज भी बहुत दूर नहीं है।