बहराइच – श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा अपृहताओ की बरामदगी एंव भगाने वालो अभियुक्तो के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु प्राप्त आदेश-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह* द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 223/2023 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात का सफल अनवारण करते हुए नामित पीड़ित/अपृहता की बरामदगी तथा *प्रकाश में आये अभियुक्त शमीम पुत्र स्व0 सलीम निवासी मदरसा टोला जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच* को समय करीब 10:45 बजे राजधानी ढाबा से हिरासत पुलिस में लिया गया तथा पीडिता के बयान अन्तर्गत धारा 161 CrPC व अन्य साक्ष्यो से मुकदमा उपरोक्त में धारा 366,376(3) भादवि0 व ¾(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया। पीड़ित की अन्य विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-* 1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी
2. मुख्य आरक्षी ध्रुव नारायण यादव
3. महिला आरक्षी पायल पाण्डेय थाना जरवलरोड जनपद बहराइच।