अंबेडकर नगर – अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के निर्माण गति में गति धीमी होने के कारण कड़ी फटकार लगाई है आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की विकास खण्ड वार समीक्षा की गई। जिसमें डीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आशा, पंचायत सहायक तथा आंगनबाड़ी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड न बनने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नो वर्क नो पे की हिदायत दी गई। अगस्त माह की बचे हुए दिनो के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि संतोषजनक कार्य न होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ,समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंन्टेशन यूनिट (डी आई यू ) आयुष्मान भारत योजना की टीम से डॉ मुकुल त्रिपाठी एवं तरुण श्रीवास्तव मौके पर उपस्थित रहे।