लखनऊ – शिव बाबा फिल्म न्यू सन राइज बिल्डिंग,शास्त्री नगर अन्धेरी वेस्ट,मुंबई द्वारा हिन्दुस्तान की जनता के अधिकार रोटी,कपड़ा,मकान के बाद चौथी महत्वपूर्ण जरूरत सस्ता और सही इलाज विषय पर फिल्म बनाई जा रही है।जिसका नाम है “MAAR DALEGI MRP” “मार डालेगी एम आर पी”।फिल्म के डायरेक्टर गौतम परवी ने बताया कि
आज हम सब विकसित देश बनने की ओर अग्रसर हो चुके हैं तब भी हमारे देश में 60% गाँव है जहाँ आज भी बहुत से लोग बिना इलाज के मर जाते हैं।
जरूरत है पूरी जानकारी के साथ उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाएँ हर घर पहुँचे।चाहे वह गरीब इन्सान हो या मध्यम वर्गीय आम आदमी डॉक्टर को दिखाने और उसकी फीस तो प्लान कर लेता है लेकिन दवा का पर्चा हाथ में आते ही माथे पर चिन्ता की लकीरें आ जाती है, पता नही दवा कितने की आयेगी?
“MAAR DALEGI M.R.P.” फिल्म में नाटकीय अन्दाज़ में, हँसते-हँसाते, भावनाओं को पिरोते हुए गाँव के गरीब आदमी को दिल्ली में रहने वाले मध्यम वर्गीय रिटायर्ड बुजुर्ग को आज की युवा पीढ़ी को एक सूत्र में बाँध कर यह सन्देश दिया गया है कि हिन्दुस्तान के सभी नागरिकों को Best Quality Affordable Medicine मिलनी चाहिये।अब यह भी उनका मूलभूत अधिकार है।यह फिल्म संभवत: March 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।फिल्म के डारेक्टर श्री गौतम परवी हैं।आज लखनऊ शहर के होटल The Regnant निराला नगर में फिल्म “मार डालेगी MRP!” के पोस्टर का अनावरण किया गया जिसमें श्रीमान अशोक कुमार मल्होबा [Retired Assistant Commissioner Drug Food Safety & Drug Administration. U.P] उत्तर प्रदेश में जेनरिक दवाओं के लिये यह पहली आवाज़ उठाने वाले समाज सेवी श्रीमान अशोक कुमार भार्गव, बाबा शिव फिल्म के मैनेजिंग डारेक्टर डा. रूपेश कुमार श्रीमान उद्यसेन पान्डेय भूतपूर्व उप प्रबंधक भारतीय प्रधान मन्त्री जन औषधि परियोजना, डा० रंजना लेखक सेव क्रिएटिव प्रोड्यूसर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।