अनुराग लक्ष्य, 22 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
आज से तकरीबन 40 साल पहले अकबर खान की एक फिल्म आई थी जिसका। नाम था ,,हादसा,, उसका एक गाना बहुत मशहूर हुआ था जिसके बोल थे, यह मुंबई शहर हादसों का शहर है, यहां रोज़ रोज़ हर मोड़ मोड़ पर होता है कोई न कोई हादसा, जी हां हम बात कर रहे हैं, बांद्रा सी लिंक पर हुए कार एक्सीडेंट की जो पिछले रात घट गई।
बीती रात एक उन्नीस वर्षीय छात्र ने बांद्रा वर्ली सी लिंक पर अपनी मर्सडीज कार से एक दूसरी कार को टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की सुबह हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गईं है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम जय बनसोडे है। उन्होंने बताया कि वोह थाने जिले के भयंदर का रहने वाला है जो अपने किसी रिश्तेदार की कार चला रहा था।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी बंसोडे मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने कर के पंजीकरण नंबर से उसे पकड़ लिया और कर जब्त कर लिया। साथ ही कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया गया है।
मुंबई वासियों की अगर मानें तो यह बात सच है कि बांद्रा वर्ली सी लिंक पर इस तरह की घटनाओं से आम जनमानस हमेशा चिंतित और परेशान रहता है, जिसके निराकरण की सख्त जरूरत है।