बस्ती। पुलिस ने अभियान चलाकर 3 जिलाबदर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों को गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर किया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन कर वे क्षेत्र में ही रह रहे थे।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 21 अगस्त को हुई क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को जिला बदर अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया था। जिले में ऐसे अपराधी जिन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई थी और डीएम न्यायालय द्वारा उन्हें जिला बदर किया गया है, ऐसे अपराधियों की चेकिंग के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। 87 लोगों की चेकिंग की गई, जिसमें 3 जिला बदर अपराधी जिले में ही मौजूद मिले। उनकी गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
बताया कि जिला बदर अपराधी वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर टोला धोबहिया निवासी सलीम पुत्र अब्दुल, छावनी थाना क्षेत्र के मल्लुपुर निवासी पिन्टू उर्फ विकाश मिश्रा पुत्र शिवकुमार,दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिटकिहवा निवासी शोक कुमार पुत्र रामचन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर घर पर रह रहे तीनो के खिलाफ 10 गुंडा नियन्त्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। बताया कि सलीम पर युवती से रेप, मारपीट, धमकी, पिंटू पर नाबालिग से रेप, अपहरण, मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज है, जबकि अशोक पर चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट सहित 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके आपराधिक क्रिया कलापों के कारण उन्हें गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया था। डीएम न्यायालय द्वारा उन्हें जिला बदर करने का आदेश दिया गया था।