स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नौतनवा (महराजगंज) भारत- नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी (मादक) पदार्थ पर रोकथाम अभियान के तहत पुलिस एवं एस एस बी के संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के पास से 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

मिले खबर के अनुसार नौतनवा हाईवे पर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी रोकथाम के लिए टीम गठित कर जांच कर रहे थे। छपवा के तरफ से आ रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रोककर जांच करने लगे। जांच के दौरान युवक के पास से स्मैक और एक एंडॉयड मोबाइल बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ करने के लिए गठित टीम ने स्थानीय थाने पर ले आयी ।पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम प्रवीण श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष वार्ड नंबर 21 राजेंद्र नगर नौतनवा का निवासी बताया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि एक अभियुक्त स्मैक एवं एक एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के ऊपर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले गठित टीम एस.एस.बी 66 वी असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *