बस्ती 16 अगस्त बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कोहरांए गांव में तीन घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया, दो घरों के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर तथा एक बन्द घर में सामने से दरवाज़ें का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभावित जनों ने परसरामपुर थाने को सूचना दे कर कार्यवाई की मांग की है। कोहरांए गांव में दिनेश कुमार वर्मा का परिवार भोजन के बाद बरामदे में सो रहा था रात को चोरों ने पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया। बक्से में रखा दस हजार रूपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात को चोर उठा ले गए। दूसरी घटना बगल में राजेश कुमार बारी के घर हुई जहां पर चोरों ने घर के सामने के दरवाज़े का ताला तोड़कर घर में रखे पांच हज़ार रूपये नगद व एक सोने का झाला उठा कर ले गए। तीसरी घटना इसी गांव में फजर अली के घर की है। चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में रखा दस हजार पांच सौ रूपये नगद तथा सोने चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर किया। पीड़ित ने आज सुबह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है।।