अयोध्या दिनांक 16 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को संत निरंकारी सत्संग भवन रानोपाली मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार संयोजक डॉक्टर राजीव तिवारी के नेतृत्व में मुक्ति पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजमगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज आदरणीय रामजीत राम भारती जी के द्वारा अपने विचारों के माध्यम से संतो को संबोधित करते हुए कहा । कि संपूर्ण भारतवर्ष में जहां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वही निरंकारी जगत ने इस दिन को आत्मिक स्वतंत्रता पर्व के रूप में मनाते हुए मुकित पर्व के नाम से संबोधित किया।उक्त अवसर पर देशभर में व्याप्त व्याप्त मिशन की सभी शाखाओं में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए गए ।मुक्त पर्व के अवसर पर शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी जगत माता बुद्धवंती जी निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी संतोष जी एवं अनन्य भक्तों द्वारा उत्सव को सत्य ज्ञान की दिव्य ज्योति से अवगत करवाने हेतु श्रद्धालुओं द्वारा हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । मुक्त पर्व समागम को आरंभ 15 अगस्त 1964 में शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी की जीवन संगिनी जगत माता बुद्धवंती जी की स्मृति में किया गया था। वह सेवा की एक जीवन मूर्ति थी जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मिशन योग भक्तों की निस्वार्थ सेवा में अर्पित किया। वही निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग की टीम के द्वारा मुक्त पर्व पर नाटक के माध्यम से सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज बाबा अवतार सिंह जी माता कुलवंती आदि पर प्रकाश डालते हुए । सभी संतो का मन मोह लिया।