बस्ती 16 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर कामिनी देवी अंबिकेश्वर प्रसाद सेवा समिति के तत्वाधान में नेहरू तिराहा रोडवेज स्थित पीली कोठी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सेवा समिति के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों क्रांतिकारियों ने अपनी जान की कीमत चुका कर देश को स्वतंत्र कराया था। हमें उन महापुरुषों के बलिदान को याद रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ० राज कृष्णन, सत्य प्रकाश मिश्रा, मधु मिश्रा, संतोष सिंह, सीमा सिंह काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।