बस्ती 15 अगस्तस्वतंत्रता दिवस पर जिला जेल से एक क़ैदी को रिहा किया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य सरकार ने जेल में लगातार अच्छा आचरण रखने वाले एक 63 वर्षीय कैदी
राजेश्वर पुत्र रामबली की सजा माफ कर दी है । इनको पांच साल की सजा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था। कैदी ने अपनी पांच में से पौने तीन साल की सजा पूरी कर ली है और शेष सजा भुगत रहा था।जेलर अपूर्व व्रत पाठक ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छपिया मंझरिया गांव निवासी ग़ैर इरादतन हत्या के सजायफ्ता कैदी
राजेश्वर को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रिहा किया जा रहा है ।कैदी की समय पूर्व रिहाई की जानी है।पौने तीन साल से वह कठोर कारावास की सजा भुगत रहा था। इस बंदी ने अपनी लगभग दो तिहाई सजा पूरी कर ली थी। इनसे जुर्माना राशि जमा करानी है । राज्य सरकार के सजा माफ करने पर इनको जेल प्रशासन की ओर से पंद्रह अगस्त को
रिहा कर दिया जाएगा ।कैदी राजेश्वर चार दिसंबर 2020 को बस्ती जेल आया था । वर्तमान में वह केजीएमयू मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में घुटने का आपरेशन करा रखा है।
– – –