सैकड़ों भक्तों संग रामनगरी पहुंचे गोपाल सेठ, सरयू आरती में हुए शामिल

 

श्री ऊषा माता शिव मंदिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में टेका मत्था

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। जय मां श्री ऊषा माता शिव मंदिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सेठ सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान पूरा वातावरण ‘जय श्रीराम’ और ‘जय मां ऊषा माता’ के जयघोष से गुंजायमान रहा। गोपाल सेठ ने माता ऊषा की भव्य तस्वीर के साथ पूरी अयोध्या का भ्रमण किया और विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।
भव्य दर्शन और पूजन श्रद्धालुओं के दल ने सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन किए। इसके उपरांत हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और कनक भवन में दर्शन-पूजन किया। शाम को राजा महाराज के नेतृत्व में आयोजित भव्य सरयू आरती में सभी श्रद्धालु शामिल हुए। सरयू तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर भक्तों ने आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। सरकार और विकास की सराहना इस अवसर पर गोपाल सेठ ने कहा, “योगी-मोदी सरकार ने अयोध्या को जिस अद्भुत रूप में संवारा है, वह अविस्मरणीय है। यहां की आध्यात्मिक छटा देखकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। माता ऊषा के आशीर्वाद से हमें प्रभु श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य मिला, जिसके लिए हम प्रभु और वर्तमान सरकार के आभारी हैं। सरयू की महिमा का गुणगान प्रसिद्ध कथावाचक और मंदिर के पुजारी रवि तिवारी ने रामायण की चौपाई का उल्लेख करते हुए सरयू की महिमा बताई कोटि कल्प काशी बसे, मथुरा कल्प हजार। एक निमिष सरजू बसे, तुले न तुलसीदास ॥ उन्होंने कहा कि सरयू की महिमा अतुलनीय है और ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में निरंतर समर्पित हैं। इस धार्मिक यात्रा में ट्रस्ट सहयोगी प्रवेश कपूर, कथा व्यास पूज्य रवि महाराज सहित बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।