गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज में कृषि स्नातकों को मिला उद्योग आधारित प्रशिक्षण

गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज में कृषि स्नातकों को मिला उद्योग आधारित प्रशिक्षण,

 

प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक श्री नारायण सिंह “कौशिक” से छात्रों ने सीखे एग्रो वेस्ट इंडस्ट्री के गुर।

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर। विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, कलान सुल्तानपुर के कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज, खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को एग्रो वेस्ट इंडस्ट्रीज के व्यावहारिक एवं औद्योगिक पहलुओं से अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।

इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 125 छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की। छात्रों को यह प्रशिक्षण गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक एवं प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक श्री नारायण सिंह कौशिक द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों को उद्योग स्थापना से जुड़ी बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी एग्रो इंडस्ट्री की स्थापना से पूर्व उस उत्पाद की मार्केटिंग क्षमता, कच्चे माल की निरंतर उपलब्धता, भूमि प्रयोग नियम, उपयुक्त स्थल का चयन तथा मशीनों के सही चयन और उपयोग की जानकारी अत्यंत आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज में निर्मित सूक्ष्म पोषक तत्व, जैविक खाद, पशु आहार, वर्मी कम्पोस्ट आदि के निर्माण, विकास, प्रबंधन एवं गुणवत्ता नियंत्रण से संबंधित विषयों पर छात्रों को सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक और उद्योग आधारित सोच के माध्यम से खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है तथा कृषि को इंडस्ट्रियल स्वरूप देकर रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बनाया जा सकता है।

छात्रों को संबोधित करते हुए श्री नारायण सिंह कौशिक ने कहा कि कृषि स्नातक के चतुर्थ वर्ष में औद्योगिक प्रशिक्षण को अनिवार्य किया जाना एक दूरदर्शी निर्णय है। इससे छात्रों को न केवल करियर चयन में मार्गदर्शन मिलता है, बल्कि वे नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्योग के समन्वय से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जा सकती है। उपस्थित लोगों ने इस पहल के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मांग की कि इस प्रकार का औद्योगिक प्रशिक्षण अन्य स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में भी अनिवार्य किया जाना चाहिए।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के डायरेक्टर अनिल मोहन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय विक्रय प्रबंधक बी.एल. गुप्ता, अकाउंटेंट मैनेजर दिनेश सिंह, मैनेजर ज्योति सिंह, अकाउंटेंट सूर्यभान सिंह, अमित पांडे, पिंटू पांडे, बृजमोहन कुमार सहित श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डॉ. आशुतोष सिंह (विभागाध्यक्ष, कृषि विज्ञान विभाग), अंश सिंह, पार्थ सिंह, श्रीजा कौशिक आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक श्री नारायण सिंह कौशिक ने श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, कलान के प्रबंधक श्री भोलानाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा छात्रों को उच्च स्तरीय एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो भविष्य में कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।