श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सजावट जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि : कमल सेन

बस्ती/अयोध्या।
अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का भव्य इंटीरियर डेकोरेशन करना अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह कहना है कमल टेंट हाउस बस्ती के संचालक कमल सेन का, जिनकी टीम ने मंदिर परिसर की सजावट और व्यवस्थाओं को दिव्य स्वरूप प्रदान किया।
कमल सेन ने बताया कि इस पावन कार्य के लिए उन्हें देशभर से सराहना और शुभकामनाएं मिलीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य उन्होंने किसी व्यावसायिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम की सेवा और आत्मिक संतुष्टि के लिए किया।
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप देने के लिए चारों ओर 21 हजार मिट्टी के दीपक, आधुनिक विद्युत सज्जा, चार लाख वर्गफुट में नया मैट, आठ हजार नई कुर्सियां और 112 साउंड सिस्टम लगाए गए।
इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 500 कुंतल फूलों से अलौकिक सजावट की गई, जिनमें थाईलैंड, जापान, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से मंगाए गए पुष्प शामिल रहे।
कमल टेंट हाउस के डायरेक्टर हिमांशु सेन और शिवम ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर के इंटीरियर डेकोरेशन, बैरिकेडिंग, नई स्टील संरचना, टेंट, साउंड, लाइटिंग, मंच निर्माण, मंच सज्जा और प्लेटफॉर्म जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी।
इस कार्य को सफल बनाने के लिए 100 कर्मियों ने लगातार 24 घंटे एक सप्ताह तक मेहनत की, जिसके बाद 21 जनवरी को समस्त व्यवस्था प्रशासन व तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दी गई।
कमल सेन का भावुक बयान
“हमारा यह बहुत ही बड़ा सौभाग्य है कि प्रभु श्रीरामलला हमें इस तरह की पावन सेवा का अवसर बार-बार प्रदान कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सजावट करना मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। यह कार्य किसी धन या यश के लिए नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पण भाव से किया गया है।”