मतदाता दिवस पर सरदार सेना ने किया युवाओं को सम्मानित

मतदाता दिवस पर सरदार सेना ने किया युवाओं को सम्मानित

मतदान का अधिकार लोकतंत्र का आधार है- बृजेश पटेल

बस्ती। रविवार को सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बृजेश पटेल के संयोजन में बड़े बन के निकट स्थित पदमा होटल के परिसर में भव्य मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। चौधरी बृजेश पटेल ने 100 से अधिक युवाओं को उनके योगदान के लिये अंग वस्त्र, महापुरूषों का चित्र, शील्ड देकर सम्मानित करते हुये कहा कि मतदाता होना गौरव की बात है। यह लोकतंत्र का मूल आधार है। उन्होने आवाहन किया कि यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न होने पाये। कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र का आधार है। युवाओं को समाज के दबे कुचले लोगांे को न्याय दिलाने के लिये जुल्म और अत्याचार का मुखर विरोध करना होगा।

मुख्य अतिथि बाहुबली अमरेन्द्र सिंह पटेल, सन्नी पटेल एडवोकेट, अभिजय सिंह पटेल, नव रत्न पटेल ने कहा कि देश में युवा ही सृजन, परिवर्तन का आधार है। युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा के लिये सक्रिय योगदान देना होगा। कार्यक्रम में युवाओं का आवाहन किया कि वे जुल्म, अत्याचार का मुखर विरोध करते हुये समाज के निर्बल कमजोर लोगों की हर संभव मदद करे। विशिष्ट अतिथि संदीप निषाद, छात्र नेता अशोक प्रभात, चन्द्रगुप्त मौर्य ने युवाओं का आवाहन किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में रचनात्मक योगदान दें।

कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ ने किया। मुख्य रूप से सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, आकाश पटेल, दिनेश कुमार गौतम, राजा भैया, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक मौर्य, अमरजीत चौधरी, नागेन्द्र चौधरी, डी.के. वर्मा, अशोक चौधरी, अभय पटेल, अनिरूद्ध चौधरी, अभिषेक चौधरी, सर्वेश चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, रामभरत वर्मा, अनूप चौधरी, राजकुमार पटेल, सुनील पटेल, कल्लू मोदनवाल, राजकुमार वर्मा, विशाल चौधरी, राहुल पटेल, दूधनाथ चौधरी, विजय चौधरी, अखिलेश चौधरी, रामपाल चौधरी, आदर्श, पंकज चौधरी, सोहन कुमार गौतम, कमलेश चौधरी, विकास, सत्येन्द्र, नीरज, सुरेन्द्र, संतराम के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।